Rozdhan app kya hai?रोज़धन एप्प से पैसे कैसे कमाए।

Rozdhan एप्प क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए।


हैल्लो, दोस्तो एक बार फिर से आपको हमारे ब्लॉग में बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तो जैसा कि आप जानते है, कि आज के जमाने में  ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग इंटरनेट यूज़ कर रहे है । कुछ लोग ऐसे भी है, जो इंटरनेट के जरिए अच्छा खासा पैसे भी कमा रहे है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है, जो इंटरनेट तो यूज करते है, पर उन्हें यही नही पता होता कि इंटरनेट से भी पैसे कमाया जा सकता है। ऐसे लोगो के लिए आज मै एक ऐसी Rozdhan एंड्रॉएड एप्प के बारे में बताऊंगा। जिससे बड़े ही आसानी के साथ घर बैठे पैसे कमा सकेंगे।Rozdhan क्या है, इससे पैसे कैसे कमाते है, या फिर इसपे एकाउंट कैसे बनाते है, इन सब सवालों का जवाब जानना चाहते है, तो आर्टीकल को पूरा पढ़े।


1.what is rozdhan app?रोज़धन एप्प क्या है।



Rozdhan app se paise kaise kamaye. Rozdhan app kya hai
Rozdhan app se paise kaise kmaye


 Rozdhan वह एंड्रॉएड एप्पलीकेशन है, जिसपर कोई भी व्यक्ति किसी भी टॉपिक के बारे में आर्टीकल शेयर कर सकता, और पढ़ सकता है। इसके साथ ही इसमे Refer and earn प्रोग्राम, और कई सारे games भी है, जिसके माध्यम से यूजर्स पैसे भी कमा सकते है। इस एप्लीकेशन के 3.7 रेटिंग है। और लगभग 1 करोड़ डाऊनलोडर है। ये एप्प 5 अगस्त 2018 को रिलीज हुआ था। चलिए अब जानते है, की रोज़धन एप्प डाउनलोड कैसे करे, और अकॉउंट कैसे बनाये।

2.Rozdhan एप्प को डाउनलोड कैसे करे, और एकाउंट कैसे बनाये।


रोज़धन एप्प को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करले, या फिर डायरेक्ट प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। रोज़धन एप्प पर एकाउंट बनाने के लिए, फोन नंबर या जीमेल आईडी या फिर फ़ेसबुक खाता होना बहुत जरूरी है। तभी आपका एकाउंट बन पाएगा, फिल्हाल मैं फोन नंबर से एकाउंट बनाना सिखाऊंगा, चलिये बिस्तार रूप से जानते है।

Download to Rozdhan👉👉  Rozdhan



  • रोज़धन एप्प डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करके ओपन करले।
  • ओपन करने के बाद भाषा का ऑप्शन आएगा आप अपने भाषा को सेलेक्ट कर ले।
  • भाषा सेलेक्ट के बाद रोज़धन परमिशन का ऑप्शन आएगा सारे परमिशन को allow कर दे।
  • उसके बाद फोन नंबर के ऑप्शन पर टैप करके फोन नंबर डाल दे, नीचे दो ऑप्शन होगा sms और whatsapp का यानी कोड कहाँ प्राप्त करेंगे तो आप sms पर टैप करदे।
  • Sms पर टैप के बाद मैसेज में आई हुई कोड को डालके कांटीन्यू पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद दो ऑप्शन आएगा इनवाइट फ्रेंड्स और इनविटेशन कोड डालना तो आप इनविटेशन कोड पर क्लिक करके 05JJVW डाल दे, इससे आपको 25 रुपये मिल जाएंगे।

इतना करने के बाद आपका एकाउंट बन जायेगा और आप पोस्ट पढ़ सकते हो, शेयर कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो। चलिये अब जानते है, रोज़धन के बारे में और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है।

3.Rozdhan information?रोज़धन की जानकारी।


  1. साइनअप करने के 25 रुपये मिलता है।
  2. इनविटेशन कोड में किसी का रेफेर कोड डालने से 25 रुपये मिलता है।
  3. 250 कॉइन का 1 रुपये मिलता है।
  4. मिनिमम 200 रुपये का विथड्रॉ लगा सकते है।
  5. पेमेंट लगभग 3 दिन के भीतर मिलता है।
  6. रोज़धन पर कॉपीराइट पोस्ट करने से कोई फायदा नही होगा।

4.how to earn money from rozdhan?रोज़धन एप्प से पैसे कैसे कमाए।


रोज़धन एप्प से पैसे कमाना आसान है, बस आपको नीचे, पैसे कमाए के ऑप्शन पे क्लिक करके, अपना प्रोफाइल सेटअप करले इससे आपको 200 कॉइन मिल जाते है, अब आप ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपना रेफेर लिंक शेयर करे। यदि आपके रेफेर लिंक से कोई रोज़धन एप्प को डाउनलोड करता है, तो आपको 1500 कॉइन मिल जाएंगे।
Rozdhan app se paise kaise kamaye. Rozdhan app kya hai
Roshan app kya hai


और अगर आप आर्टीकल शेयर करते है, तो आपको 1 आर्टीकल के 100 कॉइन मिल जाएंगे, 20 कॉइन तुरंत और 80 कॉइन जब सामने वाला आर्टीकल को पढ़ता है, तब मिलता है। और 20 कॉइन रैकिंग लिस्ट शेयर करके रोज़ कमा सकते हैं। साथ ही डेली चेकइन करने के भी पैसे मिलेगा। और इसमें गेम खेल कर भी कॉइन जीत सकते है। आप जितने भी कॉइन कमाएंगे वो अपने आप पैसो में बदल जाता है। और आप इसे पेटीएम या बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

ये भी पढ़े,,👉ब्लॉग की पूरी जानकारी। 👉 व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए👉 यूट्यूब कब लॉन्च हुआ था

 आप चाहे तो आर्टीकल लिखकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको नीचे दायीं तरफ एकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करदे, और wemedia join के ऑप्शन पर क्लिक करके signup पर क्लिक करदे, और अपनी सारी इन्फॉर्मेशन भर दें और next पर क्लिक करदे। इन्फॉर्मेशन पूरी होने के बाद आप आर्टीकल लिखना शुरू करे, पहले आर्टीकल पे आपको 50 रुपये मिल जाता है, आर्टीकल में मिनिमम 3 फ़ोटो का उपयोग करे और किसी की कॉपी न करे। wemedia से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको रोज़धन एप्प की पूरी जानकरी बताया। दोस्तो ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमैंट्स में हमे बताये, और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो मे शेयर करे।
                                 धन्यवाद
                   🙏🙏🙏🙏🙏

Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments

please do not enter any spam link in the comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon