Whatsapp par full dp kaise lagaye।बिना क्रॉप किये

    व्हाट्सएप डीपी में फुल फोटो कैसे लगाए।बिना क्रॉप किये?


हैल्लो, दोस्तो एक बार फिर से (techvanshi) में आपका स्वागत है। दोस्तो व्हाट्सएप पर फुल डीपी यानी कि पूरा फ़ोटो लगाने की समस्या बढ़ती चली जा रही है, ये समस्या आपको ही नहीं बल्कि हर किसी को है। क्योंकि जब हम व्हाट्सएप प्रोफाइल में कोई फ़ोटो लगाते है। तो उसे क्रॉप करना पड़ जाता है, जिससे आपका पूरा फ़ोटो नही लग पाता। लेकिन दोस्तो आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे। जिसे आप फॉलो करके अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में बिना क्रॉप किये पूरा फ़ोटो लगा सकेंगे। और इसे एक अच्छा लुक दे सकेंगे। व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल की पूरी जानकारी पाने के लिए, आर्टीकल को पूरा पढ़े।

Whatsapp par full dp kaise lagaye. Whatsapp par poori dp kaise lagaye
Whatsapp par full dp kaise lagaye

1.whatsapp पर फुल डीपी कैसे लगाए:-


व्हाट्सएप प्रोफाइल में पूरा फ़ोटो लगाना बहुत ही आसान है,  बस आपको गूगल प्लेस्टोर से whatscrop नाम का एक एप्पलीकेशन डाऊनलोड करना होता है। जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में पूरा फ़ोटो लगा सकते है। चलिए बिस्तार रुप से जानते है कि व्हाट्सएप प्रोफाइल में पूरा फोटो कैसे लगाए।


  • Whatscrop डाऊनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करके ओपन करले। ओपन होने के बाद नीचे बायीं तरफ गैलरी के ऑप्शन पे क्लिक करके select photo पर क्लिक करदे।



  • Select photo पर क्लिक करने के बाद जिस फ़ोटो को आप लगाना चाहते है, उस फ़ोटो पर क्लिक करदे। अब जिस फ़ोटो पर आपने क्लिक किया है वो आपके whatscrop में एड हो जाएगा। 



  • अब आप अगर इस फोटो का बैकग्राउंड इमेज चेंज करना चाहते है तो नीचे पेंसिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बैकग्राउंड इमेज पर क्लिक कर दे।




  • बैकग्राउंड पर क्लिक करने के बाद बैकग्राउंड इमेज की फाइलें खुल जाएगी किसी एक फाइल पर क्लिक करदे और जो इमेज आप लगाना चाहते है, उसपर टैप करदे।



  • टैप करते ही आपका बैकग्राउंड इमेज चेंज हो जाएगा और अब इसे अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगाने के लिए आपको नीचे दायीं तरफ जो ऑप्शन है उसपर क्लिक कर देना है। क्लिक के बाद नीचे दायीं तरफ ,हो गया, पर टैप करदे।



  • हो गया पर टैप करते ही आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल में ये फोटो ऐड हो जाएगा।



दोस्तो इस तरीके से आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में पूरी फ़ोटो लगा सकते है। और उसे एक अच्छा लुक दे सकते है, अगर आपको अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल की पूरा फोटो लगाने में कोई परेशानी हो रही है। तो कमेंट्स में हमे बताये या फिर कांटेक्ट में जाके हमे संपर्क कर सकते है, हम आपकी प्रोफाइल में पूरा फ़ोटो लगाने में मदद करेंगे।


ये भी पढ़े👇👇
ब्लॉग की पूरी जानकारी
Instagram क्या होता है
Youtube को किसने बनाया।


 उम्मीद करता हूँ, दोस्तो ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, इस पोस्ट को लाइक करे और अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
                             धन्यवाद
Previous
Next Post »

please do not enter any spam link in the comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon