Youtube का इतिहास, यूट्यूब बनने की कहानी।
History of youtube |
1. Youtube का इतिहास?
यूट्यूब को PayPal के 3 व्यक्ति स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने पहली बार 2005 में लॉन्च किया था। और यूट्यूब पर
पहला वीडियो जावेद करीम ने शूट किया जिसका टाइटल ,me at the zoo, है। उसके बाद बहुत तेजी से इस प्लेटफार्म पर ट्रैफिक बढ़ रहा था। सिकोइया कैपिटल ने इसे चलाने के लिए यूट्यूब को लगभग 3.5 मिलियन डॉलर का निवेश दिया। निवेश मिलने के बाद यूट्यूब का पहला ऑफिस पिज़्ज़ेरिया एंड जापानीज रेस्टोरेंट में बनाया गया। जिसमें 65 इम्पलॉयर काम कर रहे थे। यूट्यूब की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर 2006 में गूगल ने लगभग 1.65 बिलियन डॉलर देकर यूट्यूब को खरीद लिया। उस वक्त यूट्यूब के तीनों फाउंडर ने गूगल से एक शर्त रखा कि यूट्यूब के 65 इम्प्लॉय गूगल के लिए काम करेंगे। गूगल ने यूट्यूब की शर्त मानली।
ये भी पढ़े👇👇
इंस्टाग्राम क्या है।
ब्लॉग की फुल जानकारी
गूगल ट्रांसलेट कैसे यूज करें
2007 में गूगल ने यूट्यूब को लगभग 89 देशो में ब्रॉडकास्ट किया, साथ ही यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम और क्रेटर अवार्ड्स सिस्टम शुरू किया। जिससे वीडियो अपलोड करने वाले वीडियो के जरिये रेवेन्यू कमा सकते थे। यूट्यूब पर पहला चैनल युवर्सि के गोवरमेंट्स द, लब्रेरी ऑफ कांग्रेस का है।आज 2019 में देखा जाये तो यूट्यूब टीवी से आगे निकल रहा है। चलिए अब यूट्यूब अवार्ड्स और वीडियो क्वालिटी के बारे में जानते है।
2.youtube वीडियो क्वालिटी?
वीडियो क्वालिटी के बारे में बात करे तो कई बार यूट्यूब, वीडियो क्वालिटी को अपडेट किया है जैसे की।
- 2008 तक वीडियो क्वालिटी *480px* की थी।
- 2009 में वीडियो क्वालिटी *720px* और *1080px* अपलोड ऑप्शन भी दे दिया।
- 2010 तक यूट्यूब ने *4k* वीडियो अपलोडिंग ऑप्शन भी दे दिया।
- उसके पांच साल बाद 2015 में यूट्यूब ने *360* वीडियो अपलोडिंग ऑप्शन भी दे दिया था।
3.youtube awards:-
जब भी कोई क्रेटर यूट्यूब पर नया चैनल बनाता है। और उसे आगे बढ़ाता है, तो यूट्यूब उन्हें अवार्ड्स देकर सम्मानित करता है। जैसे
- 1 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाने पर यूट्यूब silver play button अवार्ड्स भेजता है।
- और 10 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाने के बाद यूट्यूब goldan play button अवार्ड्स भेजता है।
- 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने के बाद यूट्यूब dymond play button अवार्ड्स भेजता है।
- और 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरा होने के बाद यूट्यूब roobi play button अवार्ड्स भेजता है।
4.youtube बनाने का मकसद क्या था।
यूट्यूब बनाने का वजह था। कि यूट्यूब के फाउंडर जावेद करीम एक दिन इंटरनेट पर एक वीडियो सर्च कर रहे थे। बहुत कोशिश करने के बाद भी वो वीडियो नही मिली, 2004 में तभी उनके दिमाग मे ये आइडिया आया कि इंटरनेट पर एक ऐसा प्लेटफार्म होना चाहिए। जिससे कोई भी वीडियो आसानी से मिल जाए। और यूजर्स अपनी वीडियो को शेयर कर सके। तभी जावेद करीम, चाड हर्ले और स्टीव चेन ने यूट्यूब बनाने के लिए काम करना शुरू किये। और 2005 में यूट्यूब लॉन्च कर दिए।
दोस्तो ये था यूट्यूब की कहानी ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट्स में हमे जरूर बताये साथ ही अपने दोस्तों को भी शेयर करे।
please do not enter any spam link in the comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon