Helo app क्या है। और इससे पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो जैसा कि आप जानते है, internet का इस्तेमाल लगभग हर Smartphone यूज़र्स कर रहा है, शायद आप भी करते होंगे चाहे क्यों न सिर्फ online video, songs, या फिर news video देखकर ही इस्तेमाल करते होंगे।

लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा आप internet की मदद से ऑनलाइन इनकम भी कर सकते हो, अगर आपको नहीं पता तो आर्टीकल को पूरा पढ़े। वैसे तो internet पर ऑनलाइन इनकम करने के बहुत सारे technique है, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

परंतु आज के इस आर्टीकल में हम आपको बताएंगे की helo app से पैसे कैसे कमाए, content को अच्छे से समझने के लिए हमने इस आर्टीकल को अलग अलग भागों में बांटा हुआ है, जैसे कि

1. helo app क्या है
2. helo app पर account कैसे बनाये
3. helo app से पैसे कैसे कमाए
4. helo app की विशेषतायें
5. आपने क्या सीखा

ज्यादा समय न खत्म करते हुए चलिए इन भागों को एक एक करके विस्तार रूप से जान लेते हैं, ताकि आपको helo app की पूरी जानकारी मिल सके।

1. helo app क्या है?

Helo app kya hai, Helo app se paise kaise kmaye
Helo app se paise kaise kamaye

helo app एक Social network एप्प है, जो refer and earn प्रोग्राम पर काम करती है, इसके अलावा helo app वीडियो sharing एप्प भी है, जिसमें आप वीडियो, फोटोज अपलोड कर सकते है।

helo app के फाउंडर Orcut buyukkokten है, जिन्होंने पहली बार (6 December, 2018 में इस एप्प को google playstore में publish किया था। तब से लेकर अभी तक लगभग 10 करोड़ लोग इस एप्प को डाऊनलोड कर चुके है, और 4.5 रेटिंग, 16 लाख समीक्षाएं है। जिससे मालूम होता है कि ये एप्प कितना best और popular है।

2. helo app पर account कैसे बनाये?


helo app पर account बनाने से पहले इस एप्प को download करके अपने मोबाइल में install करना होगा तभी आप helo app पर अपना account create कर पाएंगे, इसलिए सबसे पहले आप नीचे download पर क्लिक करके इस app को डाऊनलोड करले।


एक बार आप इस एप्प को download करके अपने मोबाइल में install कर लेते हैं, फिर आप नीचे दिये गये steps को फॉलो करके अपना account बना सकते है।

Step 1: सबसे पहले helo app को open करे, open करते ही कुछ language show होगी जिनमें से आपको अपना language सेलेक्ट करना है।

Step 2: इतना करते ही helo app का होम पेज खुल जायेगा लेकिन अभी आपका account नहीं create हुआ होगा, इसके लिए आप नीचे right में बने profile के icon पर क्लिक करे।

Step 3: अब यहां पर अपना फोन नंबर डालकर अगला पर क्लिक करदे।

Step 4: क्लिक करते ही ऑटोमेटिक OTP आके आपका account verify हो जाएगा, जो आपके मैसेज में आजायेगा।

Step 5: OTP verify के बाद आपको अपना birthday date डालकर अगला पर क्लिक करदे, उसके बाद अपना नाम और फ़ोटो सेलेक्ट करके प्रयास सफल हुआ पर क्लिक करदे।

इतना करने के बाद आपका account बन जाता है, अब आप helo app को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

3. helo app से पैसे कैसे कमाए?


जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि helo app एक refer and earn प्रोग्राम पर काम करती है। ये एप्प एक join कराने पर Rs.300 रुपये देता है, लेकिन ये कुछ इस तरह से कार्य करता है।

आप अपने दोस्त को whatsapp पर रेफेर करते हो और वो इस एप्प को आपके रेफेर  लिंक से download करके install करता है, और 10 मिनट तक इस्तेमाल करता है, तो आपको Rs.15 मिल जाते है।

दिन2: अगले दिन आपका मित्र helo एप्प को 10 मिनट तक इस्तेमाल करता है, तो आपको Rs.5 मिल जाता है।

दिन3: तीसरे दिन जब आपका मित्र helo एप्प को 10 मिनट तक इस्तेमाल करता है, तो आपको Rs.10 मिल जाता है।

दिन7: आपका मित्र लगातार 7 दिन तक helo एप्प को 10 मिनट तक इस्तेमाल करता है तो आपको Rs.55 मिल जाता है।

दिन14: अगर आपका मित्र 14 दिनों तक लगातार helo एप्प को इस्तेमाल करता है, तो आपको Rs.200 मिल जाता है।

ठीक ऐसे ही अगर आपका मित्र 14 दिनों के बाद भी helo एप्प को इस्तेमाल करता है तो बाकी के Rs.15 मिल जाते है।

इससे आप समझ सकते हैं, कि helo एप्प Rs.300 एक बार मे नहीं देता बल्कि 14 दिनों के भीतर में देता है।

Example:

1, joining कराने पर Rs.300 मिलता है
10, joining कराने पर Rs.3000 मिलता है
100, joining कराने पर Rs.30000 मिलता है
1000, joining कराने पर Rs.300000 मिलता है

 ठीक ऐसे ही आप अपने refer लिंक से जितनी joining करवाते है, और आपका मित्र 14 दिनों तक लगातार helo एप्प को इस्तेमाल करता है, तो आपको प्रति refer के Rs.300 मिलता है।

और helo एप्प से कमाए हुए पैसों को आप अपने paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हो।

Withdraw features:

Paytm wallet में पैसे ट्रांसफर करने का withdraw feature कुछ इस तरह है।

Rs.1 ट्रांसफर कर सकते हो।
Rs.3 ट्रांसफर कर सकते हो।
Rs.10 ट्रांसफर कर सकते हो।
Rs.15 ट्रांसफर कर सकते हो।
Rs.30 ट्रांसफर कर सकते हो।
Rs.45 ट्रांसफर कर सकते हो।
Rs.100 ट्रांसफर कर सकते हो।

आप एक बार मे Rs.100 से ज्यादा withdraw नहीं कर सकते, परंतु आप इसमें unlimited withdraw कर सकते है, और आपके पैसे तुरंत ही ट्रांसफर हो जाता है।

4. helo app की विशेषताएं:


चलिए अब जान लेते है, helo app की विशेषताएं के बारे में जो आपको helo एप्प में देखने को मिल जाएंगे।


  1. helo app में आपको हर तरह की videos और photos देखने को मिल जाएंगे जैसे कि comedy video, jokes, news video, dance और music video.
  2. आप helo app के किसी भी videos और photos को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हो। और अपने gallery में save कर सकते हो।
  3. helo app के किसी भी videos और photos पर like और comments कर सकते हो।
  4. helo app पर आप photos और videos को अपलोड कर सकते हो।
  5. आप helo एप्प पर अपना account विभिन्न options से बना सकते हो जैसे कि phone number, gmail, और facebook.
  6. इसके अलावा helo एप्प में search box का option मिल जाता है जिसमें search कर सकते हो जैसे कि whatsapp status, technology, fashion, cricket, travel, news, funny आदि।

अपने क्या सीखा


दोस्तो इस आर्टिकल में हमने जाना कि helo एप्प क्या है, और helo एप्प से पैसे कैसे कमाए इसके अलावा helo एप्प के कुछ features और account बनाने के बारे में जाना, आशा करता हूँ दोस्तो आपको helo एप्प की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, यदि फिर भी आपका कोई सुझाव है तो हमे comment करे।













Previous
Next Post »

please do not enter any spam link in the comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon